हरभजन सिंह ने क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 41 साल के हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बारे में जानकारी दी थी कि अब वह क्रिकेट के हर फॉर्मेट को छोड़ रहे हैं। हरभजन सिंह ने ऐसे समय में उनका मार्गदर्शन करने के लिए सौरव गांगुली की सराहना की, जब वह कुछ भी नहीं थे।
हरभजन सिंह ने एक जाने माने वेब पोर्टल से बातचीत के दौरान कहा, 'यह मेरे लिए एक आसान सा जवाब है। सौरव गांगुली ने मुझे मेरे करियर के उस मोड़ पर सहारा दिया था जब मैं कुछ भी नहीं था। लेकिन जब धोनी कप्तान बने तो मैं कुछ था। इसलिए, आपको बड़े अंतर को समझने की जरूरत है।'
हरभजन ने 1998 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी, लेकिन 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के बाद ही वह एक बड़े नाम बन पाए थे। उस सीरीज में हरभजन सिंह ने कोलकाता के ईडन गार्डन में हैट्रिक सहित 31 विकेट चटकाए थे।