इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) पांच से अधिक भाषाओं में प्रसारित किया जा रहा है, लेकिन हिंदी कमेंट्री ने सभी गलत कारणों से लोगों का ध्यान खींचा है। इस बीच पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) पर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के ताजा कमेंट ने लोगों को भड़का दिया है। हरभजन सिंह हिंदी कमेंट्री के दौरान ऑन एयर थे जब सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी के 18 वें ओवर में निकोलस पूरन को अवेश खान ने आउट किया था।
हरभजन सिंह ने कमेंट्री के दौरान कहा था, 'निकोलस पूरन जो खिला रहे थे चूरन अब वो अपने चूरन का खुद ही स्वाद लेते हुए बाहर जा रहा है।' हरभजन सिंह के इस कमेंट के बाद यूजर्स भज्जी पर भड़क गए और उन्हें सभ्यता का पाठ पढ़ाने लगे। कुछ लोग तो भज्जी को कमेंटेटर बनाने को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।
— Aakash Srivastava (@Cursedbuoy) April 5, 2022
एक यूजर ने लिखा, 'हरभजन, किसी के नाम का मजाक बनाने से पहले थोड़ी तमीज सीख लो। कल्पना कीजिए कि पूरन जैसा जूनियर आता है और आपको F OFF बोलता है तब आपको कैसा लगेगा ?? यार, अतीत में तुम्हारे चीप व्यवहार के बाद अब कुछ तमीज सीखो। तुम अब पिता बन गए हो।'
Harbhajan , learn some manners before making fun of anyones name. Imagine a junior like Pooran comes n tells u to F OFF ! How would u feel after that ?? Yaar, after all ur cheap behaviours in the past learn some manners now. You have become a father now.
— starboy (@starboy02406443) April 5, 2022