'धोनी की जगह दिनेश कार्तिक होते तो 2014 और 2016 T20 वर्ल्ड कप जीत जाते'
दिनेश कार्तिक IPL 2022 में गाज गिरा रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में DK ने मैच में जान फूंकते हुए टीम को रोचक जीत दिलाई थी। दिनेश कार्तिक की तुलना धोनी से हो रही है।
204.55 का स्ट्राइक रेट और 5 छ्क्के दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में अब तक खेले गए 3 मैचों में धागा खोल दिया है। दिनेश कार्तिक वैसे तो आरसीबी के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन, जब-जब वो मैदान पर बल्ला लेकर आते हैं तो विपक्षी टीम की हवा टाइट हो जाती है। कल ही के मैच के उदाहरण ले लें आरसीबी का स्कोर था 87 रनों पर 5 विकेट।
दिनेश कार्तिक आए और राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की जमकर सुताई कर दी। 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए और आरसीबी को मैच जिता दिया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए DK को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
Trending
दिनेश कार्तिक के इस प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर यूजर्स जमकर उनको बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अगर हम धोनी की जगह दिनेश कार्तिक को लेते तो 2014 और 2016 T20 विश्व कप जीत जाते।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'दिनेश कार्तिक पृथ्वी पर अब तक के सबसे महान क्रिकेट खिलाड़ी हैं।'
We would've won the 2014 and 2016 T20 WC if we played Dinesh Karthik over Dhoni.
— . (@goatatund318) April 5, 2022
DINESH KARTHIK IS THE GREATEST CRICKET PLAYER TO EVER BORN ON EARTHpic.twitter.com/aNGlONfeCG
—(@shivamRajput_18) April 5, 2022
एक ने लिखा, ' मैच के बाद आरसीबी के कोच संजय बांगर की प्रतिक्रिया जब डीके से मिलते हैं, दिनेश कार्तिक आरसीबी के लिए मैच फिनिश करते हैं और वो ड्रेसिंग रूम में प्रवेश करते हैं।' बता दें कि आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2022 में अब तक कुल 3 मुकाबले खेले हैं जिनमें 2 में उन्हें जीत मिली है।
Looked that RCB's coach Sanjay Bangar's reaction when he meets DK, after the match and Dinesh Karthik finish the game for RCB and he entered in the dressing room. pic.twitter.com/BvQJ7OlW7W
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 6, 2022
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
दिनेश कार्तिक जिस लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर ऐसा लगता है कि अपकमिंग मैचों में उनके बल्ले से इस सीजन जमकर रन निकलते हुए नजर आ सकते हैं। दिनेश कार्तिक ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद कहा था, ' मैं लगातार खुद को बता रहा हूं कि मैं अभी खत्म नहीं हुआ हूं। मैं लगातार कोशिश कर रहा हूं।'