204.55 का स्ट्राइक रेट और 5 छ्क्के दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में अब तक खेले गए 3 मैचों में धागा खोल दिया है। दिनेश कार्तिक वैसे तो आरसीबी के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन, जब-जब वो मैदान पर बल्ला लेकर आते हैं तो विपक्षी टीम की हवा टाइट हो जाती है। कल ही के मैच के उदाहरण ले लें आरसीबी का स्कोर था 87 रनों पर 5 विकेट।
दिनेश कार्तिक आए और राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की जमकर सुताई कर दी। 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए और आरसीबी को मैच जिता दिया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए DK को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
दिनेश कार्तिक के इस प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर यूजर्स जमकर उनको बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अगर हम धोनी की जगह दिनेश कार्तिक को लेते तो 2014 और 2016 T20 विश्व कप जीत जाते।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'दिनेश कार्तिक पृथ्वी पर अब तक के सबसे महान क्रिकेट खिलाड़ी हैं।'
We would've won the 2014 and 2016 T20 WC if we played Dinesh Karthik over Dhoni.
— . (@goatatund318) April 5, 2022
DINESH KARTHIK IS THE GREATEST CRICKET PLAYER TO EVER BORN ON EARTHpic.twitter.com/aNGlONfeCG
—(@shivamRajput_18) April 5, 2022