Advertisement
Advertisement
Advertisement

हरभजन सिंह ने सूर्य कुमार यादव की पारी को देखकर किया ट्विट, नंबर 4 के लिए सही विकल्प

29 सितंबर। मध्य क्रम के बल्लेबाज अमनदीप खरे की बेहतरीन नाबाद 117 रनों की पारी के दम पर छत्तीसगढ़ ने शनिवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई को रोमांचक मैच में पांच विकेट से हरा दिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat September 29, 2019 • 17:12 PM
हरभजन सिंह ने सूर्य कुमार यादव की पारी को देखकर किया ट्विट, नंबर 4 के लिए सही विकल्प Images
हरभजन सिंह ने सूर्य कुमार यादव की पारी को देखकर किया ट्विट, नंबर 4 के लिए सही विकल्प Images (Twitter)
Advertisement

29 सितंबर। मध्य क्रम के बल्लेबाज अमनदीप खरे की बेहतरीन नाबाद 117 रनों की पारी के दम पर छत्तीसगढ़ ने शनिवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई को रोमांचक मैच में पांच विकेट से हरा दिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए थे। छत्तीसगढ़ ने पांच विकेट खोकर एक गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर बड़ा उलटफेर किया।

खरे ने अपनी पारी में 94 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों के अलावा चार छक्के मारे। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज जीवनजोत सिंह ने 44, शशांक सिंह ने 40 और अजय मंडल ने नाबाद 39 रनों का योगदान दिया।

Trending


बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर पहली पारी खेलने उतरी मुंबई के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज आदित्य तारे ने 107 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 90 रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने महज 31 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्कों की मदद से 81 रनों की तूफानी पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 46 गेंदों पर 50 रन बनाए।युवा यशस्वी जायसवाल ने 44 रनों का योगदान दिया।


Cricket Scorecard

Advertisement