Advertisement

क्या युजवेंद्र चहल को होना चाहिए टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा? हरभजन सिंह ने दिया जवाब

हरभजन सिंह का मानना है कि युजवेंद्र चहल को इंडियन टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने पसंदीदा तीन स्पिनर भी चुने हैं।

Advertisement
क्या युजवेंद्र चहल को होना चाहिए टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा? हरभजन सिंह ने दिया जवाब
क्या युजवेंद्र चहल को होना चाहिए टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा? हरभजन सिंह ने दिया जवाब (Yuzvendra Chahal)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 21, 2024 • 05:56 PM

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) लंबे समय से इंडियन टी20 टीम से बाहर हैं। चहल ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। ऐसे में अब आगामी टी20 वर्ल्ड कप में चहल के इंडियन टीम में शामिल होने की काफी कम संभावनाएं नजर आ रही हैं। इसी बीच अब पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने चहल पर एक बड़ा बयान दिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 21, 2024 • 05:56 PM

दरअसल, हरभजन सिंह का मानना है कि चहल मौजूदा समय में इंडियन टीम के सबसे बेहतरीन स्पिनर हैं, लेकिन उन्हें ये समझ नहीं आ रहा कि आखिर क्यों उन्हें चयनकर्ताओं के द्वारा लगातार इग्नोर किया जा रहा है। हरभजन का कहना है कि उनके लिए चहल आज भी टी20 टीम में एक स्पिनर के तौर पर सबसे पहली पसंद हैं।

Trending

ये भी पढ़ें: 25 चौके 4 छक्के... नारायण जगदीशन ने रणजी ट्रॉफी में ठोका दोहरा शतक, खटखटाया भारतीय टीम का दरवाजा

उन्होंने कहा, 'चहल को नजरअंदाज किया जा रहा है, मुझे नहीं पता ऐसा क्यों हो रहा है। मुझे नहीं लगता कि चहल को भी इसके बारे में पता होगा। लेकिन मौजूदा समय में मुझे नहीं लगता कि चहल से अच्छा लेग स्पिनर इंडिया में कोई दूसरा मौजूद है। वो काफी बहादुर स्पिनर है। उसके पास काफी तेज दिमाग है।'

हरभजन ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने तीन स्पिनर्स

भारतीय टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज़ हरभजन सिंह का मानना है कि युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को बतौर स्पिनर टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कैसी होगी इंडियन टीम! ये 15 खिलाड़ी हो सकते हैं फाइनल

हालांकि ऐसा होगा ये थोड़ा मुश्किल है। आपको बता दें कि चहल मौजूदा समय में चयनकर्ताओं की पसंद नहीं हैं। वहीं वाशिंगटन सुंदर से पहले टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ियों को चुना जा सकता है।

Advertisement

Advertisement