T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कैसी होगी इंडियन टीम! ये 15 खिलाड़ी हो सकते हैं फाइनल (Rohit Sharma)
India Probable XI For T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज 1 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में होगा। सभी टीमों की निगाहें इस मेगा इवेंट पर टिकी है। भारतीय टीम ये टूर्नामेंट जीतने की बड़ी दावेदार मानी जा रही है ऐसे में सभी फैंस के मन में ये सवाल है कि आखिर टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में कौन से 15 खिलाड़ी शामिल होंगे। आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको इसी सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी
हिटमैन ये इशारे दे चुके हैं कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी वो इंडियन टीम को लीड करेंगे। ऐसे में कोई शक नहीं है कि रोहित ही टीम के कप्तान होंगे। रोहित के अलावा बतौर बल्लेबाज़ टीम में विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव को जोड़ा जा सकता है।