हर साल 12 दिसंबर को तमिलनाडु में सुपरस्टार रजनीकांत का जन्मदिन एक मिनी कार्निवल की तरह मनाया जाता है और आज वही दिन है जब पूरा देश इस दिग्गज को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दे रहा है। रजनीकांत आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस मौके पर उन्हें हर आम से लेकर खास शख्सियत बधाई दे रही है।
हम सब जानते हैं कि आम लोग ही नहीं बल्कि कई सेलिब्रिटी भी रजनीकांत के फैन हैं. और, उनमें से एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह हैं। हरभजन ने रजनीकांत को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया है और बड़े अनोखे स्टाइल में बधाई दी है।
हरभजन सिंह ने अपनी छाती पर रजनीकांत का एक टैटू गुदवाया है जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने तमिल में ही एक लंबा-चौड़ा बधाई संदेश लिखा है। भज्जी ने अपने इस कैप्शन में ये भी कहा कि रजनीकांत भारतीय सिनेमा के एकमात्र सुपरस्टार हैं।