Advertisement

ऑक्शन से पहले भज्जी का दिल रोया, मुंबई इंडियंस के लिए कह दी ऐसी बातें

कोलकाता, 25 जनवरी (CRICKETNMORE)| मुंबई इंडियंस के साथ एक दशक का समय बिताने वाले दिग्गज भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह को गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी ने रीटेन नहीं किया। हरभजन ने कहा कि उन्होंने मुंबई टीम के

Advertisement
हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jan 25, 2018 • 09:53 PM

कोलकाता, 25 जनवरी (CRICKETNMORE)| मुंबई इंडियंस के साथ एक दशक का समय बिताने वाले दिग्गज भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह को गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी ने रीटेन नहीं किया। हरभजन ने कहा कि उन्होंने मुंबई टीम के लिए इस लीग में खेले गए हर मैच का आनंद लिया। स्कोरकार्ड

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
January 25, 2018 • 09:53 PM

हरभजन ने कहा कि इस माह होने वाली नीलामी में जो भी टीम उन्हें खरीदेगी, वह उसके लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

Trending

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

भारतीय गेंदबाज ने यहां संवाददाताओं से कहा, "यह पहली बार हो रहा है कि मैं नीलामी में शामिल हूं। मैं 2008 में लीग के पहले संस्करण के लिए नीलामी में शामिल हुआ था। अब 10 साल बाद मैं नीलामी में वापस आया हूं। यह एक अलग अहसास है।"

हरभजन ने कहा, "मैंने लीग की शुरुआत से लेकर अब तक सारे मैच मुंबई इंडियंस के लिए खेले। अब मुझे नहीं पता कि मैं किस टीम में जाऊंगा। मुझे नहीं पता कि क्या होने वाला है? मैं वापस इसी टीम के साथ या किसी अन्य टीम के साथ भी शामिल हो सकता हूं।"

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

हरभजन ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट प्रारूप में 400 विकेट लिए हैं। वर्तमान में वह सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। वह इसमें पंजाब का नेतृत्व कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement