6,6,6,6,6,4: Hardik Pandya ने 1 ओवर में 34 रन ठोककर मचाया कहर,जड़ा अपना पहला शतक (Image Source: X.Com (Twitter))
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने शनिवार (3 जनवरी) को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के मुकाबले में तूफानी पारी से धमाल मचा दिया। विदर्भ के खिलाफ राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में बड़ौदा के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए हार्दिक ने अपने लिस्ट ए करियर का पहला शतक जड़ा।
नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक ने उतरे हार्दिक ने 92 गेंदों में 133 रन की पारी खेली, जिसमें 11 छक्के और 8 चौके जड़े। हार्दिक ने इस दौरान 68 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। 38 ओवर के खेल के बाद हार्दिक 62 गेंदों में 66 रन बनाकर नाबाद थे।