पृथ्वी शॉ के बाहर होने के बाद हार्दिक पांड्या और मयंक अग्रवाल को किया गया टीम इंडिया में शामिल Image (Twitter)
17 दिसंबर। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया हार के करीब पहुंच चुकी है। चोटिल पृथ्वी शॉ पूरी सीरीज से बाहर हो चुके है और उनकी जगह मयंक अग्रवाल को मौका मिला है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इसके अलावा बाकी दो टेस्ट मैचों के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी ऑस्ट्रेलिया बुलाया गया है। BCCI ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
पांड्या ने अपनी मैच फिटनेस साबित करने के लिए हाल ही में बड़ौदा के लिए मुंबई के खिलाफ रणजी मैच खेला। इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट हासिल किए और अर्धशतक भी जड़ा।