Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (6 अक्टूबर) को ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की जीत में हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंडर प्रदर्शन से अहम रोल निभाया। पहले गेंदबाजी में 26 रन देकर 1 विकेट हासिल किया औऱ फिर बल्लेबाजी में 16 गेंदों में नाबाद 39 रन की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और दो छक्के जड़े।
तस्कीन अहमद द्वारा डाले गए पारी के 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हार्दिक ने छक्का जड़कर भारत जीत दिलाई। इसके साथ ही उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। हार्दिक टी-20 इंटरनेशनल में छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पांचवीं बार यह कारनामा किया है।
हार्दिक ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा, जिन्होंने चार बार छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई है। हालांकि अब वह इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। 3-3 बार के साथ एमएस धोनी औऱ ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर हैं।
Indians to finish a T20I match with 6
— (@Shebas_10dulkar) October 6, 2024
(most times)
5 - *
4 - Kohli
3 - Dhoni
3 - Pant
1 - Dube
1 - S Iyer
1 - Yuvraj
1 - D Karthik
1 - Washington
1 - Irfan
1 - SKY
1 - V Iyer#INDvBAN pic.twitter.com/qcuQcJt3W9