Advertisement

हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों में 39 रन ठोककर तोड़ा कोहली का विराट रिकॉर्ड, इस मामले में बने भारत के नंबर 1 खिलाड़ी

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (6 अक्टूबर) को ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली...

Advertisement
हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों में 39 रन ठोककर तोड़ा कोहली का विराट रिकॉर्ड, इस मामले में बने भारत के
हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों में 39 रन ठोककर तोड़ा कोहली का विराट रिकॉर्ड, इस मामले में बने भारत के (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 07, 2024 • 09:35 AM

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (6 अक्टूबर) को ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की जीत में हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंडर प्रदर्शन से अहम रोल निभाया। पहले गेंदबाजी में 26 रन देकर 1 विकेट हासिल किया औऱ फिर बल्लेबाजी में 16 गेंदों में नाबाद 39 रन की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और दो छक्के जड़े। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 07, 2024 • 09:35 AM

तस्कीन अहमद द्वारा डाले गए पारी के 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हार्दिक ने छक्का जड़कर भारत जीत दिलाई। इसके साथ ही उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। हार्दिक टी-20 इंटरनेशनल में छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पांचवीं बार यह कारनामा किया है।

Trending

हार्दिक ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा, जिन्होंने चार बार छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई है। हालांकि अब वह इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। 3-3 बार के साथ एमएस धोनी औऱ ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर हैं। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बांग्लादेश ने मेहदी हसन मिराज (35) औऱ नजमल हुसैन शांतो (27) की पारी के दम पर 19.5 ओवर में 127 रन पर ऑलआउट हो गई। 

भारत के लिए गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह औऱ वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट, हार्दिक  पांड्या, मयंक यादव और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिया। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके जवाब में भारत ने 11.5 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। जिसमें हार्दिक के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंदों में 29 रन और संजू सैमसन ने 19 गेंदों में 29 रन बनाए। 

Advertisement

Advertisement