Advertisement

Hardik Pandya ने 2 विकेट लेकर रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा जसप्रीत बुमराह- भुवनेश्वर कुमार का T20I रिकॉर्ड 

India vs England 1st T20I:  भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya T20I Wickets) ने बुधवार (22 जनवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के  ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में खास रिक़ॉर्ड अपने नाम कर...

Advertisement
Hardik Pandya ने 2 विकेट लेकर रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा जसप्रीत बुमराह- भुवनेश्वर कुमार का T20I रिकॉर
Hardik Pandya ने 2 विकेट लेकर रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा जसप्रीत बुमराह- भुवनेश्वर कुमार का T20I रिकॉर (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 23, 2025 • 08:31 AM

India vs England 1st T20I:  भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya T20I Wickets) ने बुधवार (22 जनवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के  ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में खास रिक़ॉर्ड अपने नाम कर लिया। शुरूआती ओवर में महंगे रहे हार्दिक ने अपने कोटे के चार ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, उन्होंने जैकब बेथल और जोफ्रा आर्चर को अपना शिकार बनाया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 23, 2025 • 08:31 AM

हार्दिक टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

Trending

उनके अब इस फॉर्मेट में 110 मैच की 98 पारियों में 91 विकेट हो गए हैं। वहीं भुवनेश्वर के नाम 86 पारियों में 90 विकेट और बुमराह के नाम 69 पारियों में 89 विकेट दर्ज हैं। 

वहीं बल्लेबाजी में हार्दिक 3 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। यह दसवीं बार है जब वह लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए नाबाद पवेलियन लौटे। भारत के लिए इस फॉर्मेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा बार नाबाद पवेलियन लौटने के मामले में वह रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आ गए हैं। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड 20 ओवर में 132 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में भारत ने 12.5 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी (शनिवार) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। 

Advertisement

Advertisement