Hardik Pandya ने 2 विकेट लेकर रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा जसप्रीत बुमराह- भुवनेश्वर कुमार का T20I रिकॉर (Image Source: AFP)
India vs England 1st T20I: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya T20I Wickets) ने बुधवार (22 जनवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में खास रिक़ॉर्ड अपने नाम कर लिया। शुरूआती ओवर में महंगे रहे हार्दिक ने अपने कोटे के चार ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, उन्होंने जैकब बेथल और जोफ्रा आर्चर को अपना शिकार बनाया।
हार्दिक टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
उनके अब इस फॉर्मेट में 110 मैच की 98 पारियों में 91 विकेट हो गए हैं। वहीं भुवनेश्वर के नाम 86 पारियों में 90 विकेट और बुमराह के नाम 69 पारियों में 89 विकेट दर्ज हैं।