भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya T20I) बुधवार (3 जुलाई) को आईसीसी द्वारा जारी की गई टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए हैं। हार्दिक ने भारत को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया, उन्होंने फाइनल मुकाबले में हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर का बड़ा विकेट हासिल किया। वह पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं जो इस कैटेगरी में नंबर 1 के पायेदान पर पहुंचे हैं।
पांड्या ने वर्ल्ड कप में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया। उन्होंने टूर्नामेंट में 150 से ज्यादा की स्ट्राईक रेट से 144 रन बनाए और गेंदबाजी में 11 विकेट चटकाए। हार्दिक पहले भारतीय खिलाड़ी बने, जिन्होंने एक टी-20 वर्ल्ड कप में 100 या उससे ज्यादा रन और 10 या उससे ज्यादा विकेट लिए हो।
इसके अलावा टॉप 10 ऑलराउंडर की लिस्ट में औऱ भी बदलाव हुए हैं। मार्कस स्टोइनस, सिकंदर रजा, शाकिब अल हसन औऱ लियाम लिविंगस्टोन को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। मोहम्मद नबी चार पायेदान फिसलकर टॉप 5 से बाहर चले गए हैं।
- Ruled out in ODI WC due to injury.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 3, 2024
- Poor IPL as player & Captain.
- A lot of trolls & criticism.
- Won T20 World Cup.
- 10+ wickets & 100+ runs in T20 WC.
- The MVP of this T20 WC.
- Becomes No.1 Ranked T20 All-rounder.
THE REDEMPTION OF HARDIK PANDYA - TAKE A BOW, HARDIK.pic.twitter.com/BxRa2TN6D0