टी-20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक हार के बाद अब घरेलू सीरीज में भारत का सामना 17 नवंबर से न्यूजीलैंड से होगा। हालांकि, इस घरेलू सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया से बाहर रखा गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पांड्या टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमज़ोरी साबित हुए थे।
बहरहाल, बीसीसीआई ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की और बहुत सारे युवाओं को मौका दिया गया है लेकिन हार्दिक पांड्या भारतीय टीम में कहीं नहीं दिख रहे हैं। पांड्या की जगह इस बार सेलेक्टर्स ने युवा वेंकटेश अय्यर पर दांव लगाने की कोशिश की है।
अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो भारतीय चयनकर्ता और थिंक टैंक हार्दिक पांड्या को काफी बर्दाश्त कर चुके हैं और अब पांड्या को एक बड़ी वजह से भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है। सभी जानते हैं कि हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के लायक नहीं थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम ने ढोने का काम किया। भारतीय ऑलराउंडर ने फिटनेस के लिए लगातार संघर्ष किया और उन्होंने टूर्नामेंट में बहुत गेंदबाजी भी नहीं की।