कहावत है कर्मा लौटकर जरूर आता है ऐसे ही कुछ देखने को मिला आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस के मैच में। जहां हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ वैसे ही हालात बन गए जिन हालातों से गुस्सा होकर उन्होंने दिग्गज भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) से बदतमीजी की थी। हार्दिक पांड्या अपनी इस हरकत के बाद जमकर ट्रोल हुए थे और लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगाई थी।
हार्दिक पांड्या ने शमी पर अपना गुस्सा गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच के दौरान दिखाया था। इसके अगले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हालात बदले यहां गेंदबाज थे मोहम्मद शमी और फील्डर थे हार्दिक पांड्या। 30 गज के दायरे के अंदर फील्डिंग कर रहे हार्दिक पांड्या से यहां चूक हो गई।
विस्फोटक बल्लेबाज हेटमायर ने शमी की गेंद पर तेजी से बल्ला घुमाया और गेंद सीधा हार्दिक के हाथों में चली गई। गेंद की रफ्तार काफी ज्यादा थी और हार्दिक गेंद को कलेक्ट नहीं कर पाए। हार्दिक के हाथ से गेंद छूटी कैच ड्रॉप हुआ और गेंद बाउंड्री लाइन क्रॉस कर गई। यहां मोहम्मद शमी का रिएक्शन देखने लायक था।
Hardik Pandya hit by ‘karma’; faces public ridicule for dropping a catch off Mohammad Shami’s bowling pic.twitter.com/osWmE9etXr
— Sehwag (@Sehwag54587220) April 15, 2022