Advertisement

हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव क्यों बने टी20 टीम के कप्तान? सुनिए सबसे बड़े सवाल का जवाब

हार्दिक पांड्या की जगह टी20 टीम का नया कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है। ऐसा क्यों हुआ आज इसके पीछे की वजह जान लीजिए।

Advertisement
हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव क्यों बने टी20 टीम के कप्तान? सुनिए सबसे बड़े सवाल का जवाब
हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव क्यों बने टी20 टीम के कप्तान? सुनिए सबसे बड़े सवाल का जवाब (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 22, 2024 • 11:30 AM

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 27 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचौं की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसके लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम का चुनाव करते हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 फॉर्मेट का नया कप्तान बना दिया है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी टी20 फॉर्मेट के कप्तान बनने की रेस में थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें ये जिम्मेदारी नहीं सौंपी। भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने अब खुद दुनिया के सामने आकर इसके पीछे की वजह बताई है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 22, 2024 • 11:30 AM

अजीत अगरकर ने श्रीलंका दौरे से पहले टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर के साथ मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव को नया कप्तान (टी20 फॉर्मेट) चुनने की वजह बताई। वो बोले, 'सूर्यकुमार यादव को कप्तान इसलिए बनाया गया क्योंकि वह योग्य उम्मीदवारों में से एक हैं। वह सर्वश्रेष्ठ T20I बल्लेबाजों में से एक हैं। आप ऐसा कप्तान चाहते हैं जो सभी मैच खेल सके। हार्दिक पंड्या की फिटनेस उनके लिए एक चुनौती रही है।'

Trending

जी हां, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने ये साफ कर दिया है कि बीते समय में हार्दिक पांड्या की खराब फिटनेस ही उनके लिए एक बार फिर मुसीबत बन गई है। आपको बता दें कि हार्दिक ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान काफी शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन पिछले साल घर पर वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था जिसके दौरान वो बीच टूर्नामेंट में चोटिल होने के कारण बाहर हो गए थे। यही वजह है हार्दिक की फिटनेस को मद्देनज़र रखते हुए उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है।

वनडे और टेस्ट नहीं खेल पाएंगे सूर्यकमार

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

ये भी जान लीजिए कि सूर्यकुमार के भी दोनों हाथों में लड्डू नहीं हैं। नए हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने ये भी साफ कर दिया है कि वो सिर्फ टी20 फॉर्मेट में ध्यान देंगे। यानी अब सूर्यकुमार के लिए वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं। आगामी समय में वो ये दोनों फॉर्मेट इंडिया के लिए खेलेंगे इसके काफी कम ही चांस हैं। उन्होंने भारत के लिए 37 वनडे और सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेला है।

Advertisement

Advertisement