हार्दिक पांड्या ने 5 छक्के जमाकर वनडे में किया ऐसा अनोखा कारनामा जो सिर्फ महान एबी डीविलियर्स ही कर पाए थे
3 फरवरी। भारतीय टीम ने रविवार को यहां वेस्टपैक स्टेडियम में खेले जा रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को 253 रनों का लक्ष्य दिया। मेहमान टीम ने अपनी पारी में 49.5 ओवार में 252 रन
3 फरवरी। भारतीय टीम ने रविवार को यहां वेस्टपैक स्टेडियम में खेले जा रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को 253 रनों का लक्ष्य दिया। मेहमान टीम ने अपनी पारी में 49.5 ओवार में 252 रन बनाएं।
अंबाती रायडू ने 90 रन, विजय शंकर ने 45 रन और केदार जाधव ने 34 रन की पारी खेली। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने कमाल करते हुए 22 गेंद पर 45 रन की पारी खेली। अपनी पारी में हार्दिक पांड्या ने 2 चौके और 5 छक्के जमाए।
Trending
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने कीवी स्पिनर टॉड एस्ले की एक ओवर में लगातार 3 गेंद पर 3 छक्के जमाकर फैन्स को झुमने पर मजबूर कर दिया।
हार्दिक पांड्या ने टॉड एस्ले की लगातार 3 गेंद पर 3 छक्के जमाकर एक खास कारनामा कर दिखाया है। आपको बता दें कि अपने वनडे करियर में हार्दिक पांड्या ने चौथी दफा ऐसा किया है जब किसी स्पिनर की लगातार 3 गेंद पर 3 छक्के जमाए हो। हार्दिक पांड्या के अलावा ऐसा कमाल का कारनामा सिर्फ एबी डीविलियर्स ने किया है।
Another hat-trick of sixes by Hardik Pandya today. Fourth time he has hit 3 sixes off 3 balls in ODIs. The only other batsman to do it 4 times in the last two decades is AB de Villiers. #NZvInd
— Mazher Arshad (@MazherArshad) February 3, 2019
Three consecutive SIXES by Hardik Pandya in ODI cricket:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) February 3, 2019
v Imad Wasim, CT17
v Shadab Khan, CT17
v Adam Zampa, 2017
v Todd Astle, Today#NZvIND