Shikhar Dhawan का रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर Hardik Pandya, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में बनाने ह (Hardik Pandya)
IND vs ENG 3rd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार, 28 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पूर्व और दिग्गज बल्लेबाज़ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर सकते हैं।
शिखर धवन को भी पछाड़ सकते हैं हार्दिक पांड्या
हार्दिक के पास टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन को पीछे छोड़ना का सुनहरा मौका है। गौरतलब है कि टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक ने टीम इंडिया के लिए 111 टी20 मैचों की 87 पारियों में 1710 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ शिखर के नाम 68 मैचों की 66 पारियों में 1759 रन दर्ज हैं।