टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या आईपीएल 2025 के बाद एशिया कप 2025 से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। आख़िरी बार पंड्या ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए खेला था। उनकी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ही टीम इंडिया के लिए अहम होंगी। सबसे खास बात ये है कि पंड्या एशिया कप में एक ऐसा कारनामा करने के बेहद करीब हैं, जिसे आज तक कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया है।
भारतीय टीम को गेंद और बल्ले दोनों से संतुलन देने वाले हार्दिक पंड्या पर इस बार भी सबकी नज़रें रहेंगी। यूएई की पिचें गेंदबाज़ों के लिए थोड़ी चुनौतीपूर्ण होंगी, लेकिन हार्दिक अपनी वेरिएशन्स से विरोधी टीमों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। उम्मीद है कि भारत उन्हें तीसरे पेसर के तौर पर उतारे और कुछ मैचों में ओपनिंग स्पेल भी सौंप सकता है।
आईपीएल 2025 में हार्दिक पंड्या का गेंद और बल्ले से प्रदर्शन लगभग ठीक-ठाक ही रहा। हार्दिक ने बल्ले से 15 मैचों में 24.89 की औसत से 224 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में हार्दिक ने 24.43 की औसत से 14 विकेट झटके, जिसमें एक पंजा भी शामिल था।