Advertisement

'पहले मैच तो क्लोज कर फिर मौज करना', हार्दिक और ऋषभ के बीच हो रही थी ऐसी बातें

हार्दिक पांड्या ने ऋषभ पंत के साथ 133 रनों की बड़ी साझेदारी की थी, जिसके दौरान वह लगातार ही एक-दूसरे से बाते कर रहे थे।

Advertisement
Cricket Image for 'पहले मैच तो क्लोज कर फिर मौज करना', हार्दिक और ऋषभ के बीच हो रही थी ऐसी बाते
Cricket Image for 'पहले मैच तो क्लोज कर फिर मौज करना', हार्दिक और ऋषभ के बीच हो रही थी ऐसी बाते (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 18, 2022 • 02:17 PM

मैनचेस्टर में हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत की जोड़ी ने भारत को एक यादगार जीत दिलवाई है। इस मैच में हार्दिक और पंत के बीच पाचवें विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी हुई थी, जिसने मैच का पूरा हाल ही बदल कर रख दिया। रविवार को तीसरा मैच और वनडे सीरीज जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने साथी खिलाड़ी ऋषभ पंत के साथ मैदान पर हुई खास बातचीत फैंस के साथ शेयर की है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 18, 2022 • 02:17 PM

हार्दिक ने मीडिया से बातचीत करते हुए ऋषभ के साथ मैदान पर हुई बातचीत का खुलासा किया। वह बोले, 'मैं एक ही चीज को बार-बार रिपीट कर रहा था। मैंने उससे(ऋषभ पंत) भी कहा कि मैं यही बार-बार बोल रहा हूं।' हार्दिक बोले, 'पहले साझेदारी करते हैं, मैच को जितना हो सके क्लोज लेकर जाते हैं और उसे खत्म करते हैं। फिर तुझे इन्जॉय करना है तो कर ले, लेकिन पहले मैच को क्लोज कर।'

Trending

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए स्टार ऑलराउंडर ने ऋषभ पंत की खुब तारीफ की। उन्होंने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, 'सभी को पता है जब ऋषभ मारना शुरू करता है, हम सब बैठ जाते हैं और कहते हैं आप खेलो।'

बता दें कि हार्दिक का मानना है कि इस मैच में भारत की पकड़ काफी मजबूत थी। क्योंकि ऋषभ पंत और खुद उनके पास ऐसा टैलेंट हैं जिसके दम पर वह बिना कोई जोखिम उठाए इंग्लैंड का टारगेट चेज कर सकते थे। उन्होंने साफ कहा कि इस मैच में इंग्लैंड सिर्फ तभी वापस आ सकता था जब हम बैक-टू-बैक अपने विकेट गंवाते। 

Advertisement

Advertisement