पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 16वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि, इस मैच की शुरुआत से पहले हार्दिक पांड्या ने भारतीय फैंस को खुशखबरी दी है।
हार्दिक पिछले काफी समय से गेंदबाज़ी नहीं कर रहे हैं और टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अभ्यास मैचों में भी उन्होंने गेंदबाज़ी नहीं की थी जिसके बाद उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह को लेकर कई क्रिकेट पंडित सवाल उठा रहे थे लेकिन अब खुद हार्दिक ने ये बताया है कि वो कब गेंदबाज़ी करना शुरू करेंगे।
हार्दिक ने मैच से पहले बात करते हुए कहा, 'मैं धीरे-धीरे बॉलिंग करनी शुरू कर रहा हूं लेकिन नॉकआउट आते-आते मैं बॉलिंग करना शुरू कर दूंगा। मैंने बॉलिंग फिटनेस पर काम करना शुरू कर दिया है और उम्मीद है कि नॉकआउट मैचों में मैं गेंदबाज़ी करना शुरू कर दूंगा।'