Hardik Pandya Injury Update: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टखने पर लगी चोट के कारण काफी परेशान हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि वह वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और इसी बीच अब एक और बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक की इंजरी को देखते हुए वह साउथ अफ्रीका दौरे से भी बाहर हो सकते हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद 23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है जो कि 3 दिसंबर तक खत्म हो जाएगी। इसके बाद टीम को थोड़ा रेस्ट दिया जाएगा और फिर वह साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी जहां 10 दिसंबर से वहां तीन मैचों की टी20 सीरीज, तीन मैचों की ओडीआई सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। लेकिन हार्दिक इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
हार्दिक पांड्या की इंजरी बीते समय में इंडियन टीम के लिए काफी परेशानी का कारण रही है। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के बीच जब हार्दिक चोटिल हुए थे तब ये इंडियन टीम के लिए बड़ा झटका था। लेकिन प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी ने उनकी कमी को बिल्कुल भी खलने नहीं दिया। वहीं उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया।