2 नवंबर। चोटिल हार्दिक पांड्या इन दिनों टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं। गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या की हाल ही में सर्जरी हुई है जिसके कारण वो अभी तक टीम इंडिया से बाहर हैं। उम्मीद की जा रही है कि हार्दिक पांड्या अब अगले साल ही टीम इंडिया में वापसी कर पाएंगे। ऐसे में घर पर बैठे- बैठे हार्दिक पांड्या ने एक पोस्ट किया है।
इस पोस्ट में हार्दिक पांड्या ने महान धोनी और जीवा की फोटो पोस्ट की है। इसमें जो कैप्शन लिखा है वो दिल जीतने वाला है। हार्दिक पांड्या ने कैप्शन में लिखा है कि वो छोटी जीवा को मिस तो कर ही रहें हैं बल्कि धोनी को भी मिस कर रहे हैं।
गौरतलब है कि धोनी भी काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं। अभी तक कंफर्म नहीं हैं कि धोनी कब तक टीम इंडिया में वापसी करेंगे तो वहीं हार्दिक पांड्या जनवरी में वापसी कर सकते हैं।
Miss this little one (and the big guy too) pic.twitter.com/Fsl8s0m68L
— hardik pandya (@hardikpandya7) November 2, 2019