टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी के बीच की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। हार्दिक को कई मौकों पर अपनी कामयाबी का श्रेय धोनी को देते हुए देखा गया है। इस बीच हार्दिक पांड्या ने धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उनसे एक सवाल पूछा है।
हार्दिक ने धोनी की जो तस्वीर शेयर की है उसमें कैप्टन कुल काफी युवा नजर आ रहे हैं। इसी बात को लेकर हार्दिक ने उनसे मस्ती करते हुए सवाल पूछा है, 'क्या माही भाई टाइम-ट्रैवलिंग भी करने लगे हो क्या?' हार्दिक ने अपनी तस्वीर में धोनी को भी टैग किया है अब यह देखना दिलचस्प होगा कि थाला उन्हें क्या जवाब देते हैं।
फिलहाल हार्दिक पांड्या द्वारा शेयर की गई धोनी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। इसे अब तक 13 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं इस तस्वीर पर पांच हजार से ज्यादा कमेंट भी आ चुके हैं। इस तस्वीर पर फैंस भी काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं।