हार्दिक पांड्या-शिवम दुबे ने बना डाला गजब रिकॉर्ड, T20I में ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी जोड़ी बनी
भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (31 जनवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में चौथे टी-20 इंटरनेशनल में 15 रन से जीत हासिल कर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है। भारत की रोमांचक जीत में ऑलराउंडर

भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (31 जनवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में चौथे टी-20 इंटरनेशनल में 15 रन से जीत हासिल कर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है। भारत की रोमांचक जीत में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या औऱ शिवम दुबे ने अपनी बल्लेबाजी से अहम रोल निभाया।
नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक ने 30 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 53 रन की पारी खेली, वहीं नंबर 6 पर आए शिवम ने 34 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के जड़े। पहली बार ऐसा हुआ है जब एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारत के नंबर 6 औऱ नंबर 7 बल्लेबाज ने अर्धशतक जड़ा है। इससे पहले इस फॉर्मेट में यह कारनामा सिर्फ शेरफेन रदरफोर्ड और आंद्रे रसेल की जोड़ी ने ही किया था, 2024 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ।
Trending
इसके अलावा हार्दिक भारत के लिए 16 से 20वें ओवर के बीच में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अब 174,23 की स्टाईक रेट से 1068 रन हो गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में विराट कोहली को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 192.54 की स्टाईक रेट से 1032 रन बनाए हैं।
बता दें कि शिवम इससे पहले ही तीन मैचों टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें इस मैच में वॉशिंगटन सुंदर की जगह मौका मिला था। दुबे को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 15 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने 9 विकेट गवाकर 181 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम 19.4 ओवर में 166 रन ही बना पाई। इंग्लिश टीम के लिए हैरी ब्रूक ने 26 गेंदों में 51 रन की पारी खेली। इसके अलावा बेन डकेट ने 39 रन औऱ फिलिप सॉल्ट ने 23 रन बनाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबरा रविवार को मुंबईओ के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।