वेस्टइंडीज ने इंडिया को वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में शनिवार (29 जुलाई) को 6 विकेट से हराकर जीत हासिल की। इस मुकाबले में विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया था ऐसे में टीम की अगुवाई हार्दिक पांड्या कर रहे थे। यही वजह है वेस्टइंडीज से मिली हार के बाद वह काफी निराश हैं। दूसरे वनडे मुकाबले के बाद हार्दिक पांड्या ने अपना दिल खोला और वह खुद वर्ल्ड कप 2023 के लिए कितने तैयार हैं उस पर अपनी राय रखी।
हार्दिक पांड्या ने कहा, 'हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। विकेट दूसरी इनिंग में अच्छा हो गया था। मैं निराश हूं, लेकिन हमें काफी कुछ सीखने को मिला। हमारे सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी बैटिंग की। जिस तरह ईशान किशन खेले, वह टीम के लिए जरूरी है। शार्दुल ठाकुर ने हमारी उम्मीद बनाई हुई थी, लेकिन शाई होप ने शानदार की और अपनी टीम को जीत दिलवाई।'
West Indies beat India by 6 wickets in 2nd ODI#WIvIND #ShaiHope pic.twitter.com/JTDCjwJWOA
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 30, 2023
हार्दिक आगे बोले, 'मुझे वर्ल्ड कप के लिए तैयार होने के लिए ज्यादा ओवर गेंदबाजी करनी होगी। मैं इस समय कछुआ हूं, खरगोश नहीं। उम्मीद कर रहा हूं कि विश्व कप के दौरान सब कुछ ठीक रहेगा। अब हमारा टेस्ट होगा, सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। अगला मुकाबला दर्शकों और खिलाड़ी के लिए काफी रोमांचक होने वाला है।'