T20 WC 2024: बड़ौदा के क्राउड के द्वारा शानदार स्वागत करने पर हार्दिक हुए इमोशनल, कह दी दिल छूने वाली बात
भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बाद भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का उनके गृह नगर बड़ौदा में वापसी पर हीरो की तरह स्वागत हुआ। अब इस चीज पर ऑलराउंडर ने बड़ौदा के क्राउड को धन्यवाद
भारत की ICC टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की जीत के बाद भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का उनके गृह नगर बड़ौदा में वापसी पर हीरो की तरह स्वागत हुआ। अब इस चीज पर ऑलराउंडर ने बड़ौदा के क्राउड को धन्यवाद दिया। आपको बता दे पांड्या सोमवार,15 जुलाई को अपने गृहनगर लौटे और उनका जोरदार स्वागत किया गया क्योंकि उनके स्वागत के लिए एक विशेष रोड शो का आयोजन किया गया था।
हार्दिक को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस सड़कों पर उमड़ पड़े, जिन्होंने बस के ऊपर से हाथ हिलाकर उनका स्वागत किया। पांड्या ने तिरंगे को लहराते हुए चारों तरफ ढोल की थाप पर डांस किया। अब हार्दिक ने बड़ौदा के क्राउड को सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से धन्यवाद दिया है। स्टार ऑलराउंडर ने एक्स पर लिखा कि, "बड़ौदा, आपके प्यार के लिए धन्यवाद, समर्थन के लिए धन्यवाद और इस दिन को इतना खास बनाने के लिए धन्यवाद। बहुत सारे इमोशंस, लेकिन हमेशा आभारी हूँ।"
Trending
Surreal Thank you for all the love Baroda, thank you for the support and thank you for making this such a special day. So many emotions, but always grateful. pic.twitter.com/PJ12bBUnjH
— hardik pandya (@hardikpandya7) July 16, 2024
पांड्या ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप जितवाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बल्ले से 151.57 के स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी देखने को मिला। उनका हाईएस्ट स्कोर बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 8 में आया जब उन्होंने नाबाद 50* (27) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने टूर्नामेंट में आठ पारियों में गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 7.64 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट अपने नाम किये। हार्दिक का बेस्ट प्रदर्शन फाइनल में देखने को मिला। उन्होंने तीन ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
इन 3 विकेटों में हेनरिक क्लासेन (27 गेंद में 52) और डेविड मिलर (17 गेंद में 21) के बेशकीमती विकेट शामिल थे। आखिरी ओवर में हार्दिक की पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव के लुभावने कैच की बदौलत मिलर आउट हो गए और भारत ने सात रन से मैच अपने नाम कर लिया। इसी के साथ भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती। इस टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया।