Advertisement
Advertisement
Advertisement

'मैं उसे ऐसे जाने नहीं दे सकता था', सिर पर गेंद खाने के बाद हार्दिक ने इसलिए की उमरान मलिक की सुताई

IPL 2022: इस साल हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं। सनराइजर्स के खिलाफ मैच में हार्दिक और उमरान मलिक के बीच शानदार जंग देखने को मिली थी।

Advertisement
Cricket Image for 'मैं उसे ऐसे जाने नहीं दे सकता था', सिर पर गेंद खाने के बाद हार्दिक ने इसलिए की उम
Cricket Image for 'मैं उसे ऐसे जाने नहीं दे सकता था', सिर पर गेंद खाने के बाद हार्दिक ने इसलिए की उम (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 12, 2022 • 01:36 PM

आईपीएल 2022 में सोमवार (11 अप्रैल) को Gujarat Titans और Sunrisers Hyderbad के बीच डीवाई पाटिल स्टेडिमय में खेला गया था, जिसे केन विलियमसन की SRH ने 8 विकेट से जीतकर अपने नाम दर्ज किया है। इस मैच में हैदराबाद के गन गेंदबाज़ उमरान मलिक (Umran Malik) का सामना गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से हुआ था, जिसके दौरान फैंस को एक बेहद ही रोमांचक जंग देखने को मिली थी।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 12, 2022 • 01:36 PM

उमरान मलिक अपनी तेज तर्रार गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं और जब उनका सामना हार्दिक पांड्या से हुआ उस दौरान भी इस युवा गेंदबाज़ ने हार्दिक के सामने अपनी पेस का प्रदर्शन करने में देरी नहीं की। दरअसल, उमरान ने हार्दिक के सामने अपने ओवर का पहला ही बॉल बाउंसर डिलीवर किया था, जो सीधा हार्दिक के हेलमेट पर जाकर लगा। मैच के दौरान यंग गन के ऐसे तेवर को देखकर हार्दिक पांड्या ने भी अपना जलवा दिखाया और अगली दोनों गेंदों पर करारे चौके रसीद कर दिए। मैच के बाद जब हार्दिक से उमरान पर सवाल किया गया तब इस हरफनमौला खिलाड़ी ने खुलकर बातचीत की और बताया उमरान की बाउंसर ने उन्हें जगा दिया था।

Trending

हार्दिक पांड्या कहा, 'मैं किसी यंग गन को ऐसे ही जाने नहीं दे सकता था। आईपीएल एक टफ टूर्नामेंट हैं। मैंने मलिक के खिलाफ कुछ टफनेस दिखाने की कोशिश की। उस बॉल (उमरान मलिक का बाउंसर) ने मुझे जगा दिया था।' इस दौरान गुजरात टाइटंस के कप्तान ने मैच पर भी अपनी बात रखी, उन्होंने कहा 'मुझे लगता है कि हमने 7-10 रन कम बनाए थे। जिसका अंत में फर्क पड़ा। हमने गेंदबाज़ी की अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन जब दो ओवरों में उन्होंने 30 रन बनाए तब वह मैच में वापस आ गए।'

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस के कप्तान के तौर पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए बैट और बॉल दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया है। गुजरात टाइटंस अब तक टूर्नामेंट में चार मैच खेल चुकी है जिनमें से उन्होंने तीन में जीत दर्ज की है। पॉइंट्स टेबल पर हार्दिक की टीम पाचंवें पायदान पर मौजूद है।

Advertisement

Advertisement