Cricket Image for कोहली ने अपने करियर के सबसे भयानक दौरे को किया याद, कहा- कोई भी मेरी मदद को आगे नह (Image Source: Google)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर के उस भयानक दौरे को याद किया जब वो बिल्कुल खराब फॉर्म से गुजर रहे थे और कोई भी उनकी मदद को आगे नहीं आया था।
साल 2014 में भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया और इस दौरान कोहली के बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। उन्होंने उस दौरे के 5 मैचों की 10 पारियों में केवल 134 रन बनाए थे। सबसे ज्यादा उनको इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसन ने परेशान किया।
दिनेश कार्तिक को स्काई स्पोर्ट्स के लिए एक इंटरव्यू देते हुए उन्होंने कहा कि जब कोहली उस दौरे पर रन नहीं बना पा रहे थे तब टीम का कोई खिलाड़ी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया था।