Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोहली ने अपने करियर के सबसे भयानक दौरे को किया याद, कहा- कोई भी मेरी मदद को आगे नहीं आया

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर के उस भयानक दौरे को याद किया जब वो बिल्कुल खराब फॉर्म से गुजर रहे थे और कोई भी उनकी मदद को आगे नहीं आया था। साल 2014 में भारत

Shubham Shah
By Shubham Shah August 05, 2021 • 16:06 PM
Cricket Image for कोहली ने अपने करियर के सबसे भयानक दौरे को किया याद, कहा- कोई भी मेरी मदद को आगे नह
Cricket Image for कोहली ने अपने करियर के सबसे भयानक दौरे को किया याद, कहा- कोई भी मेरी मदद को आगे नह (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर के उस भयानक दौरे को याद किया जब वो बिल्कुल खराब फॉर्म से गुजर रहे थे और कोई भी उनकी मदद को आगे नहीं आया था।

साल 2014 में भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया और इस दौरान कोहली के बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। उन्होंने उस दौरे के 5 मैचों की 10 पारियों में केवल 134 रन बनाए थे। सबसे ज्यादा उनको इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसन ने परेशान किया।

Trending


दिनेश कार्तिक को स्काई स्पोर्ट्स के लिए एक इंटरव्यू देते हुए उन्होंने कहा कि जब कोहली उस दौरे पर रन नहीं बना पा रहे थे तब टीम का कोई खिलाड़ी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया था।

कोहली ने कहा,"ईमानदारी से कहूं तो ऑस्ट्रेलिया के उस दौरे से पहले मैं हर विदेशी दौरे को इंजीनियरिंग के एग्जाम के रूप में देख रहा था कि मुझे लोगों को दिखाना है कि मैं पास हो सकता हूं और मैं इस लेवल पर खेल सकता हूं। फिर मुझे यह एहसास हुआ कि जब आप फॉर्म से बाहर हो और आउट हो रहे हो। तब मेरी मदद के लिए कोई भी सामने नहीं आया था। किसी ने यह नहीं कहा कि साथ में बैठो। सभी मेरे आसपास, दाएं-बाएं से गुजर रहे थे लेकिन कोई भी साथ नहीं था।"

विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक से आगे बात करता हुए कहा कि तब उन्हें ऐसा लग रहा था कि वो सभी लोगों को साबित करने के लिए खेल रहे थे जिससे उनकी निजी जिंदगी से कोई लेना देना नहीं था।

उसके बाद कोहली ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 692 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने धोनी की गैरमौजूदगी में पहले टेस्ट में कप्तानी भी कराई थी और बाद में उन्हें भारत का कप्तान बना दिया गया।


Cricket Scorecard

Advertisement