Advertisement
Advertisement

हारिस रऊफ ने अपने नाम किया एक और शर्मनाक रिकॉर्ड, World Cup में किसी एशियाई गेंदबाज़ के साथ नहीं हुआ ऐसा

हारिस रऊफ ने विश्व कप 2023 में अब तक 500 से ज्यादा रन खर्च किये हैं। वह ऐसे पहले एशियाई गेंदबाज़ हैं जिन्होंने यह शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat November 11, 2023 • 15:33 PM
हारिस रऊफ ने अपने नाम किया एक और शर्मनाक रिकॉर्ड, World Cup में किसी एशियाई गेंदबाज़ के साथ नहीं हुआ
हारिस रऊफ ने अपने नाम किया एक और शर्मनाक रिकॉर्ड, World Cup में किसी एशियाई गेंदबाज़ के साथ नहीं हुआ (Haris Rauf)
Advertisement

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket) में पाकिस्तान का आखिरी लीग मुकाबला इंग्लैंड के साथ कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम में हो रहा है जहां पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने एक और शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, यह विश्व कप हारिस के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा है। आईसीसी के इस मेगा इवेंट में हारिस की अब तक खूब पिटाई हुई है। आलम ये है कि अब पाकिस्तान का ये सबसे तेज गेंदबाज़ इस टूर्नामेंट में 500 से ज्यादा रन लुटाने वाला खिलाड़ी बन चुका है।

हारिस ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने शुरुआती स्पेल में तीन ओवर गेंदबाज़ी की और यहां उन्होंने 31 रन लुटाए। इसी के साथ उन्होंने इस विश्व कप में 500 से ज्यादा रन खर्च कर दिये हैं और वह ऐसे पहले एशियाई गेंदबाज़ बन चुके हैं जिन्होंने यह शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया। हारिस से पहले सिर्फ आदिल राशिद और मिचेल स्टार्क ही वो गेंदबाज़ रहे हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप के एक एडिशन में 500 से ज्यादा रन खर्चे।

Trending


आपको बता दें कि विश्व कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन लुटाने का शर्मनाक रिकॉर्ड आदिल राशिद के नाम है, जिन्होंने साल 2019 में खेले गए विश्व कप में 11 मैचों में 526 रन खर्चे थे। उस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम फाइनल में पहुंची थी और उन्होंने टूर्नामेंट भी जीता था, लेकिन अब हारिस ने महज 9 मैचों में 500 से ज्यादा रन खर्च कर दिये हैं। वह आदिल राशिद का यह अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं।

टीमें

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद

Also Read: Live Score

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ

Advertisement

Advertisement