Haris Rauf (Twitter)
लाहौर, 11 मई | पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस रउफ ने मेलबर्न स्टार्स के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल की तारीफ की है और कहा है कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने उन्हें वो आत्मविश्वास दिया जिसकी वजह से वह बिग बैश लीग (बीबीएल) में सफल हो सके।
रउफ ने बताया कि मैक्सवेल ने शुरू से लेकर आखिरी तक उनका साथ दिया और इसी वजह से वह अपने पहले बीबीएल में 20 विकेट ले सके।
पाकपेशन डॉट नेट ने रउफ के हवाले से लिखा है, "मुझे लगता है कि कोच डेविड हसी और कप्तान ग्लेन मैक्सवेल का मेरे ऊपर जो आत्मविश्वास था उसी कारण मैं बीबीएल में अच्छा प्रदर्शन कर सका।"