Advertisement

शादाब खान रनआउट के लिए बॉल मांग रहे थे, हारिस रऊफ लगे निशाना लगाने; हुई चूक (Video)

हारिस रऊफ ने एक साधारण रन आउट का मौका गंवा दिया। लियाम लिविंगस्टोन को वो आसानी से रनआउट कर सकते थे। हारिस रऊफ के ऐसा करने पर शादाब खान को गुस्सा होते हुए देखा गया।

Advertisement
Cricket Image for Haris Rauf Missed A Simple Run Out Shadab Khan Angry
Cricket Image for Haris Rauf Missed A Simple Run Out Shadab Khan Angry (T20 World Cup)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 17, 2022 • 08:13 PM

T20 World Cup: पिछले कुछ महीनों से हारिस रऊफ पाकिस्तान के प्राइम गेंदबाजों में से एक रहे हैं। हालांकि, फील्डिंग में हारिस रऊफ (Haris Rauf) के हाथ थोड़े ढीले हैं और ऐसा ही नजारा गाबा में इंग्लैंड के खिलाफ ICC T20 विश्व कप वार्म-अप मैच के दौरान देखने को भी मिला। जहां हारिस रऊफ आसान रन आउट करने से चूक गए। पााकिस्तान को आसानी से लियाम लिविंगस्टोन का महत्वपूर्ण विकेट मिल सकता था, लेकिन जब उनको आसानी से रन आउट करने की बात आई तब हारिस रऊफ ने गड़बड़ कर दी।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 17, 2022 • 08:13 PM

यह घटना इंग्लैंड टीम के रनचेज के नौवें ओवर में हुई। शादाब खान द्वारा फेंके गए ओवर की अंतिम गेंद पर, लिविंगस्टोन ने ऑफ स्टंप लाइन पर खेलते हुए गेंद को कवर की ओर धकेला। शॉट को खेलते ही बल्लेबाज ने तुरंत दौड़ना शुरू कर दिया था। नॉन-स्ट्राइकर हैरी ब्रूक ने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और आधे-अधूरे मन से क्रीज के बाहर आए।

Trending

लिविंगस्टोन के चिल्लाने और नो कहने से पहले दोनों बल्लेबाजों के बीच बहुत भ्रम की स्थिति पैदा हुई। हालांकि हैरी ब्रुक तब तक लगभग दूसरे छोर पर पहुंच गए थे। हारिस रऊफ आसानी से गेंदबाज के हाथों में बॉल फेंककर बल्लेबाज को आउट कर सकते थे। लेकिन, यहां पर उन्होंने डायरेक्ट हिट करने का मन बनाया लेकिन, स्टंप पर निशाना ना लगा सके।

यह भी पढ़ें: हवा में उड़े विराट कोहली, अद्भुत -अविश्वसनीय-अकल्पनीय नजारा..VIDEO

हारिस रऊफ के चूकने के बाद गेंदबाज शादाब खान का रिएक्शन देखने लायक था। शादाब खान हारिस रऊफ की ओर गुस्से से इशारा करते हैं। बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को इस वॉर्मअप मुकाबले में 6 विकेट से शिकस्त दी है। पूरे मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने फील्डिंग में लचर प्रदर्शन किया। पाकिस्तान को अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को भारत के खिलाफ खेलना है।

Advertisement

Advertisement