Advertisement

पाकिस्तान की मुश्किलें नहीं हो रही खत्म, 150kph की स्पीड से डराने वाला खिलाड़ी हुआ टेस्ट सीरीज से बाहर

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसमें इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

Advertisement
Cricket Image for पाकिस्तान की मुश्किलें नहीं हो रही खत्म, 150kph की स्पीड में डराने वाला खिलाड़ी हु
Cricket Image for पाकिस्तान की मुश्किलें नहीं हो रही खत्म, 150kph की स्पीड में डराने वाला खिलाड़ी हु (Haris Rauf out of England series)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 06, 2022 • 11:44 AM

Haris Rauf out of England series: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जहां मेजबानों की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही। सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान ने गंवा दिया है और अब उनके स्टार गन गेंदबाज़ हारिस रऊफ भी चोटिल होने के कारण पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। बता दें कि हारिस रावलपिंडी टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 06, 2022 • 11:44 AM

जांघ पर लगी है चोट: रावलपिंडी टेस्ट के दौरान जब हारिस फील्डिंग कर रहे थे तब उन्हें यह चोट लगी थी। यह चोट गंभीर थी जिसकी वज़ह से वह दूसरी पारी के दौरान गेंदबाज़ी भी नहीं कर सके थे। हालांकि इस चोट के बावजूद वह बल्लेबाज़ी करने उतरे थे ताकि मैच को ड्रॉ करवाया जा सके, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बता दें कि पीसीबी मेडिकल स्टाफ द्वारा किए गए स्कैन और उसके बाद के मूल्यांकन में निष्कर्ष निकाला कि तेज गेंदबाज को ग्रेड- II स्ट्रेन हैं। अब हारिस लाहौर में नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर में अपना रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे।

Trending

डेब्यू में साबित हुए महंगे: 29 वर्षीय हारिस ने इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी में अपना टेस्ट डेब्यू मैच खेला था, लेकिन यह उनके लिए बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा। रावलपिंडी की पिच गेंदबाज़ों के लिए मददगार नहीं थी और हारिस को भी इसका खामियाजा उठाना पड़ा। पूरे मैच में पाकिस्तान के गन गेंदबाज़ ने महज़ 13 ओवर किए और 6 की इकोनॉमी से 78 रन लुटाए। यहां उन्हें सिर्फ एक ही सफलता मिली।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

ये खिलाड़ी हो सकते हैं रिप्लेसमेंट: हारिस रऊफ के सीरीज से बाहर होने के बाद अब पाकिस्तान को उनकी रिप्लेसमेंट खोजनी होगी। हारिस की जगह पाकिस्तानी टीम में इंग्लैंड के खिलाफ मोहम्मद वसीम जुनियर, फहीम अशरफ या मोहम्मद नवाज में से किसी एक को टीम में शामिल किया जा सकता है। 

Advertisement

Advertisement