WATCH: हरलीन देओल ने बाउंड्री से मार दी डायरेक्ट हिट, फैंस को आ गई रविंद्र जडेजा की याद
महिला प्रीमियर लीग के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 55 रन से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है। इस मैच में गुजरात की बल्लेबाजी एक बार फिर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 55 रनों से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है। हरमन की कप्तानी वाली मुंबई की टीम अब 5 में से 5 मुकाबले जीत चुकी है और ऐसा लग नहीं रहा है कि कोई भी टीम उन्हें हरा सकती है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन का स्कोर खड़ा किया और जब गुजरात की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो कभी भी मैच में नहीं दिखी।
गुजरात की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 107 रन ही बना पाई। इस मैच में गुजरात के लिए सबसे ज्यादा 22 रन हरलीन देओल ने बनाए। हालांकि, बल्ले से योगदान देने से पहले हरलीन ने फील्डिंग में जो कुछ किया उसको लेकर उनकी काफी तारीफ की जा रही है। इस मैच में मुंबई की पारी के दौरान हरलीन ने हरमनप्रीत का शानदार कैच पकड़ने के साथ-साथ एक रनआउट भी किया जिसकी तुलना रविंद्र जडेजा से की जा रही है।
Trending
ये घटना उस समय घटित हुई जब 19वें ओवर की चौथी गेंद पर हरमनप्रीत ने लेग साइड पर एक शॉट खेला और उन्होंने शॉट खेलते ही दूसरे छोर पर खड़ी हुमेरा काजी को दो रन के लिए कहा। हरमन और हुमेरा ने एक रन तो आसानी से पूरा कर लिया लेकिन जब वो दूसरा रन लेने के लिए दौड़ी तब हरलीन देओल की रॉकेट थ्रो ने हुमेरा का काम तमाम कर दिया।
BULLSEYE
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 14, 2023
A sensational direct-hit from @imharleenDeol
Follow the match https://t.co/Hr0F1X3aj4#TATAWPL | #MIvGG pic.twitter.com/hkOMKGzo0T
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
बाउंड्री से ही हरलीन की डायरेक्ट हिट ने हर किसी को हक्का बक्का कर दिया और सोशल मीडिया पर हरलीन की तुलना भारत के तेज़तर्रार फील्डर रविंद्र जडेजा से होने लगी है। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और काफी शेयर भी किया जा रहा है। अगर मुंबई के लिहाज से इस मैच की बात करें तो कप्तान हरमनप्रीत ने इस मैच में शानदार कप्तानी के साथ-साथ अपनी अच्छी फॉर्म को भी जारी रखते हुए गुजरात के खिलाफ भी पचासा लगा दिया।