हरमनप्रीत कौर ने तूफानी पारी से मचाया धमाल,T20I में शतक लगाने वाले पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी
गुयाना,10 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। 29 साल की हरमनप्रीत ने यहां जारी आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ
गुयाना,10 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं।
29 साल की हरमनप्रीत ने यहां जारी आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 51 गेंदों पर 103 रन की तूफानी शतकीय पारी में सात चौके और आठ छक्के लगाए।
Trending
कप्तान हरमनप्रीत ने पहले 50 रन 33 गेंदों में और अगले 50 रन मात्र 16 गेंदों में ही जड़ डाला।
हरमनप्रीत की इस शतकीय पारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 194 रन का स्कोर बनाया। महिला टी-20 विश्वकप में किसी भी टीम द्वारा बनाया यह अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना की।
टी-20 वर्ल्ड कप में शतक बनाने वाली दुनिया की तीसरी महिला क्रिकेट खिलाड़ी बन गई हैं।
Harmanpreet Kaur:
— Umang Pabari (@UPStatsman) November 9, 2018
- 1st Indian player to score a century in Women’s T20Is
- 3rd captain to score a ton in Women’s T20Is
- 3rd player to score a century in Women’s World T20#WWT20