बतौर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बल्ले से हासिल किया ये बड़ा मुकाम, ऐसा करने वाली बनी दूसरी खिलाड़ी (Image Source: Google)
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने वनडे में कप्तान के रूप में वेस्टइंडीज वूमेंस के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 1000 रन पूरे किए। इससे पहले ये कारनामा मिताली राज ने किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच कोटाम्बी स्टेडियम, वडोदरा में खेला जा रहा है।
कप्तान हरमनप्रीत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 23 गेंद का सामना करते हुए 3 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने वनडे में कप्तान के रूप में 1000 रन पूरे कर लिए। अब 35 साल की इस खिलाड़ी के नाम 26 मैचों में 1012 रन दर्ज हो गए है। वहीं मिताली राज के नाम 155 मैचों में 5319 रन दर्ज है। मेंस और वूमेंस क्रिकेट की बात करें तो हरमन कप्तान के रूप में 1000 रन का आंकड़ा छूने वाली दसवीं भारतीय खिलाड़ी है।
वनडे में बतौर कप्तान भारत के लिए सबसे ज्यादा रन