Advertisement

बतौर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बल्ले से हासिल किया ये बड़ा मुकाम, ऐसा करने वाली बनी दूसरी खिलाड़ी

हरमनप्रीत कौर ने वनडे में कप्तान के रूप में वेस्टइंडीज वूमेंस के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 1000 रन पूरे किए। इससे पहले ये कारनामा मिताली राज ने किया था। 

Advertisement
बतौर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बल्ले से हासिल किया ये बड़ा मुकाम, ऐसा करने वाली बनी दूसरी खिलाड़ी
बतौर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बल्ले से हासिल किया ये बड़ा मुकाम, ऐसा करने वाली बनी दूसरी खिलाड़ी (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Dec 22, 2024 • 06:39 PM

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने वनडे में कप्तान के रूप में वेस्टइंडीज वूमेंस के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 1000 रन पूरे किए। इससे पहले ये कारनामा मिताली राज ने किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच कोटाम्बी स्टेडियम, वडोदरा में खेला जा रहा है। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
December 22, 2024 • 06:39 PM

कप्तान हरमनप्रीत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 23 गेंद का सामना करते हुए 3 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने वनडे में कप्तान के रूप में 1000 रन पूरे कर लिए। अब 35 साल की इस खिलाड़ी के नाम 26 मैचों में 1012 रन दर्ज हो गए है। वहीं मिताली राज के नाम 155 मैचों में 5319 रन दर्ज है। मेंस और वूमेंस क्रिकेट की बात करें तो हरमन कप्तान के रूप में 1000 रन का आंकड़ा छूने वाली दसवीं भारतीय खिलाड़ी है। 

Trending

वनडे में बतौर कप्तान भारत के लिए सबसे ज्यादा रन

एमएस धोनी- 200 मैचों में 6641 रन

विराट कोहली- 95 मैचों में 5449 रन

मिताली राज - 155 मैचों में 5319 रन

मोहम्मद अज़हरुद्दीन- 174 मैचों में 5239 रन

सौरव गांगुली- 146 मैचों में 5082 रन

राहुल द्रविड़- 79 मैचों में 2658 रन

सचिन तेंदुलकर- 73 मैचों में 2454 रन

रोहित शर्मा- 48 मैचों में 2204 रन

कपिल देव- 74 मैचों में 1564 रन

हरमनप्रीत कौर- 26 मैचों में 1012 रन

वेस्टइंडीज वूमेंस के खिलाफ मैच की बात करें तो इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 314 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 91(102) रन स्मृति मंधाना ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 13 चौके जड़े। हरलीन देओल ने 44(50) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट ज़ैदा जेम्स ने अपने नाम किये। 

इंडियन वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकोर, तितास साधु, प्रिया मिश्रा, रेणुका ठाकुर सिंह। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वेस्टइंडीज  वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), डिएंड्रा डॉटिन, राशदा विलियम्स, ज़ैदा जेम्स, शबिका गजनबी, आलिया एलेने, शमिलिया कॉनेल, अफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक। 

Advertisement

Advertisement