भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशिया कप 2024 में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ आज यानि 19 जुलाई (2024) को खेलने वाली है लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। दरअसल, महिला एशिया कप 2024 की शुरुआत से पहले सभी टीमों के कप्तानों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया जहां उनसे पत्रकारों ने कई तरह के सवाल पूछे।
इस दौरान एक पत्रकार ने हरमनप्रीत कौर से भारत में महिला क्रिकेट की कम कवरेज के बारे में सवाल कर लिया जिससे हरमन चौंक सी गईं क्योंकि इस सवाल का उनसे कोई लेना-देना ही नहीं था ऐसे में उन्होंने भी इस पत्रकार के सवाल का करारा जवाब दिया।
इस समय हरमन और इस पत्रकार के बीच हुई बातचीत का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें ये पत्रकार पूछता है, "महिला क्रिकेट के महत्व को लेकर चिंताएं हैं, खासकर बांग्लादेश दौरे के बाद और आपकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कम पत्रकार दिखाई दिए। इस पर आपकी क्या राय है?"