Harmanpreet Kaur Record: भारतीय टीम की कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज़ हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) रविवार, 12 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की पिटाई करके एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर सकती हैं। गौरतलब है कि हरमनप्रीत कौर के पास सोफी डिवाइन (Sophie Devine) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर वुमेंस वर्ल्ड कप की सिक्सर क्वीन बनने का सुनहरा मौका है।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि हरमनप्रीत कौर ने भारत के लिए वुमेंस ODI वर्ल्ड कप में अब तक कुल 29 मुकाबले खेले हैं जिसकी 25 पारियों में उन्होंने 20 छक्के ठोके। वो मौजूदा समय में वुमेंस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में तीसरी सबसे ज्यादा छक्के मारने वालीं खिलाड़ी हैं।
जान लें कि विशाखापट्टनम में होने वाले मुकाबले में हरमनप्रीत कौर अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने बल्ले से धमाल मचाकर 4 छक्के ठोकती हैं तो वो वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अपने 24 छक्के पूरे कर लेंगी और इसी के साथ सोफी डिवाइन (23 छक्के) और डिएंड्रा डॉटिन (22 छक्के) को पछाड़ते हुए वुमेंस वर्ल्ड कप की 'सिक्सर क्वीन' बन जाएंगी। फिलहाल ये महारिकॉर्ड न्यूजीलैंड की कैप्टन सोफी डिवाइन के नाम दर्ज है, जिन्होंने वर्ल्ड कप में 23 छक्के जड़े हैं।