MI हारी लेकिन हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में पूरे किए 8 हजार रन
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दिल्ली के खिलाफ वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 के अपने पहले मैच में ही इतिहास रच दिया। उनकी टीम बेशक ये मैच हार गई लेकिन उन्होंने रिकॉर्डबुक में अपना नाम दर्ज करवा

मुंबई इंडियंस की महिला क्रिकेट टीम के लिए वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 सीज़न की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही लेकिन उनकी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शनिवार 15 फरवरी को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए अपने पहले मैच में इतिहास जरूर रच दिया। हरमन अपनी टीम के मैच के दौरान टी20 क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे करने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं।
स्मृति मंधाना के नक्शेकदम पर चलते हुए हरमन ने टी-20 में 8000 रन पूरे किए और अब वो ये कारनामा करने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं। हरमनप्रीत को ये उपलब्धि हासिल करने के लिए 37 रनों की जरूरत थी और उन्होंने पहली पारी के 11वें ओवर में ही ये उपलब्धि हासिल कर ली। हरमनप्रीत ने एनाबेल सदरलैंड की गेंद पर दो चौके और फिर एक छक्का लगाकर ये उपलब्धि हासिल की। आउट होने से पहले हरमन ने 22 गेंदों पर 42 रन बनाए।
Trending
अपने WPL करियर में, हरमन ने अब तक 18 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 591 रन बनाए हैं, जबकि महिला बिग बैश लीग और द हंड्रेड महिला लीग में क्रमशः 1,440 और 176 रन बनाए हैं। वहीं, उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो, हरमन ने 178 मैचों में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3,589 रन बनाए हैं और इसके साथ ही, उन्होंने अपनी घरेलू टीम पंजाब के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया है। इस उपलब्धि को हासिल करके, वो टी-20 करियर में 8,000 रन बनाने वाली दूसरी भारतीय बन गईं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ये उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना थीं, जिनके नाम पर वर्तमान में 8,349 रन हैं, जबकि सूची में तीसरे स्थान पर जेमिमा रोड्रिग्स हैं, जिन्होंने अपने छोटे से करियर में अब तक 5,826 रन बनाए हैं। वहीं, चौथे नंबर पर भारत की धाकड़ ओपनर शेफाली वर्मा हैं जिन्होंने अपने टी-20 करियर में 4542 रन बनाए हैं।