Miw vs dcw
MI हारी लेकिन हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में पूरे किए 8 हजार रन
मुंबई इंडियंस की महिला क्रिकेट टीम के लिए वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 सीज़न की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही लेकिन उनकी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शनिवार 15 फरवरी को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए अपने पहले मैच में इतिहास जरूर रच दिया। हरमन अपनी टीम के मैच के दौरान टी20 क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे करने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं।
स्मृति मंधाना के नक्शेकदम पर चलते हुए हरमन ने टी-20 में 8000 रन पूरे किए और अब वो ये कारनामा करने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं। हरमनप्रीत को ये उपलब्धि हासिल करने के लिए 37 रनों की जरूरत थी और उन्होंने पहली पारी के 11वें ओवर में ही ये उपलब्धि हासिल कर ली। हरमनप्रीत ने एनाबेल सदरलैंड की गेंद पर दो चौके और फिर एक छक्का लगाकर ये उपलब्धि हासिल की। आउट होने से पहले हरमन ने 22 गेंदों पर 42 रन बनाए।
Related Cricket News on Miw vs dcw
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18