Cricket Image for Harmanpreet Kaur Sets Aggressive Field For Rajeshwari Gayakwad (Harmanpreet Kaur sets aggressive field)
Womens Asia Cup: थाईलैंड को 74 रनों से हराकर भारत ने लगातार आठवीं बार महिला एशिया कप 2022 के फाइनल में जगह बनाने में कामयाबी पाई। दूसरी पारी के 19वें ओवर में मैदान पर गजब का नजारा देखने को मिला। भारत की अनुभवी स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने लगातार दो विकेट चटकाए और हैट्रिक की गेंद पर हरमनप्रीत कौर ने अल्ट्रा एग्रेसिव फील्ड सेट की थी।
राजेश्वरी गायकवाड़ ने ओवर की चौथी गेंद पर थाईलैंड की कप्तान नारुमोल चायवाई को आउट किया और इसके बाद फन्निता माया का विकेट लिया था। गायकवाड़ के हैट्रिक लेने की संभावना को परिणाम में बदलने के लिए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार ढंग से कार्मोडी फील्डिंग लगाई।
यह भी पढ़ें: पैदा होते ही जिसे मां ने छोड़ा, विराट कोहली को बनाया उस लड़के ने अपना दीवाना, देखें VIDEO