Virat Kohli episode Indian idol: विराट कोहली टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के सिंगर ऋषि सिंह के फैन हो गए हैं। 217 मिलियन लोग इंस्टाग्राम पर विराट कोहली को फॉलो करते हैं लेकिन, किंग कोहली केवल 258 लोगों को फॉलो करते हैं जिसमें ऋषि सिंह का नाम भी शामिल हैं। ऋषि सिंह को विराट कोहली ने खुद पर्सनल मैसेज करके बधाई भी दी है जिसकी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इंडियन आइडल के शो के होस्ट आदित्य नारायण इस बात का जिक्र करते हुए कहते हैं, 'ऋषि ने अपनी परफॉर्मेंस से पूरी दुनिया का दिल जीत लिया है। एक ऐसे खास शख्स हैं जिन्होंने ऋषि की परफॉर्मेंस को देखा, सुना और उन्हें पर्सनली मैसेज भी किया। मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता हूं आप खुद ही देख लीजिए विराट कोहली ने ऋषि को मैसेज किया है।'
विराट कोहली ने ऋषि को मैसेज करते हुए लिखा, 'Hi ऋषि, तुम कैसे हो? मैंने कुछ वक्त पहले ही तुम्हारे वीडियोज देखे तुम कमाल हो। मुझे आपकी सिंगिंग से प्यार है। ऑल द बेस्ट गॉड ब्लेस यू।' जिसके जवाब में ऋषि ने विराट कोहली को शुक्रिया कहा। वहीं, इसके बाद एक अन्य मैसेज में विराट ने लिखा, 'खूब तरक्की करो और भगवान आपके साथ है।'
