'हमने ऐसी शुरुआत के बारे में सोचा ही नहीं था', NZ से हार के बाद टूटा हरमनप्रीत का दिल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर भी काफी निराश दिखीं।
महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (Womens T20 World Cup 2024) के अपने पहले मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। न्यूज़ीलैंड ने कप्तान सोफी डिवाइन और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से भारत को 58 रन से हरा दिया। इस मैच में हार के बाद भारतीय फैंस तो निराश हैं ही लेकिन साथ ही कप्तान हरमनप्रीत कौर का भी दिल टूट गया।
हरमन ने माना कि भारत ने इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं खेला और उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनके लिए टूर्नामेंट में ऐसी शुरुआत होगी। हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, "हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला। आगे बढ़ते हुए, हम जानते हैं कि हर मैच महत्वपूर्ण है। हमने मौके बनाए लेकिन उनका फायदा नहीं उठा पाए। उन्होंने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला, इसमें कोई संदेह नहीं है।"
Trending
हरमनप्रीत ने आगे बोलते हुए कहा, "हमने कई बार 160-170 का पीछा किया है और हम बोर्ड पर इसकी उम्मीद कर रहे थे। बल्लेबाजी करते समय, हम जानते थे कि किसी को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी लेकिन हम लगातार विकेट खोते रहे। हम जानते हैं कि ये ग्रुप बेहतर करने में सक्षम है। हमें ऐसी शुरुआत की उम्मीद नहीं थी लेकिन हमें यहां से आगे बढ़ना होगा।"
What Went Wrong For India Tonight?#INDvNZ #INDWvNZW #T20WomensWorldCup #HarmanpreetKaur #SmritiMandhana pic.twitter.com/4xjw59wq9T
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 4, 2024
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस हार से भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना काफी कम हो गई है क्योंकि उसे ग्रुप ए में अपने बचे हुए मैचों में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका का सामना करना है और अगर भारतीय टीम एक भी मुकाबला जीतने से चूकी तो भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो सकती है। ऐसे में हरमनप्रीत कौर की टीम को यहां से फूंक-फूंक कर कदम रखना होगा।