Advertisement

हरमनप्रीत कौर ने जड़ा धमाकेदार पचास, भारत ने पहले T20I में बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा

कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के शानदार अर्धशतक के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (9 जुलाई) को ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले पहले टी-20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को 7...

Advertisement
Harmanpreet Kaur's 11th T20I half-century helps India defeat Bangladesh by 7 wickets in the first T2
Harmanpreet Kaur's 11th T20I half-century helps India defeat Bangladesh by 7 wickets in the first T2 (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 09, 2023 • 05:53 PM

कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के शानदार अर्धशतक के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (9 जुलाई) को ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले पहले टी-20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बांग्लादेश के 114 रन के जवाब में भारत ने 16.2 ओवर में 3 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 09, 2023 • 05:53 PM

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और 21 रन के कुल स्कोर तक शेफाली वर्मा (0) और जेमिमा रोड्रिग्स (11) आउट हो गई। इसके बाद स्मृति मंधाना ने हरमनप्रीत के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़े। हरमनप्रीत ने 35 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए, जिसमें उन्होंने छह चौके और दो छक्के जड़े। इसके अलावा मंधाना ने 34 गेंदों में 38 रन की पारी खेली।

Trending

बांग्लादेश के लिए सुल्ताना खातून ने दो विकेट, मारुफ़ा अख्तर ने एक विकेट लिया। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहीं शोर्ना अख्तर ने नाबाद 28 रन बनाए। वहीं शोभना मोस्तरी ने 23 रन औऱ शाति रानी ने 22 रन का योगदान दिया।

Also Read: Live Scorecard

भारतीय टीम के लिए मीनू मणि, पूजा वस्त्रकर और शेफाली वर्मा ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।

Advertisement

Advertisement