Bangladesh women cricket team
Advertisement
हरमनप्रीत कौर ने जड़ा धमाकेदार पचास, भारत ने पहले T20I में बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा
By
Saurabh Sharma
July 09, 2023 • 17:53 PM View: 473
कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के शानदार अर्धशतक के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (9 जुलाई) को ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले पहले टी-20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बांग्लादेश के 114 रन के जवाब में भारत ने 16.2 ओवर में 3 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और 21 रन के कुल स्कोर तक शेफाली वर्मा (0) और जेमिमा रोड्रिग्स (11) आउट हो गई। इसके बाद स्मृति मंधाना ने हरमनप्रीत के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़े। हरमनप्रीत ने 35 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए, जिसमें उन्होंने छह चौके और दो छक्के जड़े। इसके अलावा मंधाना ने 34 गेंदों में 38 रन की पारी खेली।
Advertisement
Related Cricket News on Bangladesh women cricket team
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement