ICC Womens World Cup 2025Points Table: न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार (10 अक्टूबर) को गुवाहटी के बारसपारा स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में बांग्लादेश को 100 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने मौजूदा टूर्नामेंट में जीत का खाता खोल लिया।
इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवे नंबर पर पहुंच गई है। तीन मैच में उसकी यह पहली जीत है, जिसके साथ नेट रनरेट -0.245 का है। बता दें कि मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड टेबल में सातवें नंबर पर काबिज थी। वहीं बांग्लादेश की टीम तीन मैच में दूसरी बार के साथ छठे नंबर पर खिसक गई है। उसका नेट रनरेट -0.357 हो गया है।
श्रीलंका औऱ पाकिस्तान की टीम ही अभी तक वर्ल्ड कप में अपना खाता नहीं खोल पाई हैं। सतवें नंबर पर काबिज श्रीलंका ने दो मैच खेल हैं, जिसमें एक हार मिली है औऱ एक बेनजीता रहा है। वहीं पाकिस्तान टेबल में सबसे नीचे आठवें नंबर पर हैं, अभी तक खेले तीन मैच में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है।