Advertisement

IPL 2021: हरप्रीत बरार ने कोहली-मैक्सवेल और डी विलियर्स को OUT कर रचा इतिहास, युवराज सिंह की बराबरी की

पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) ने शुक्रवार (30 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन से खास रिकॉर्ड बना दिया।  बरार ने पहले बल्लेबाजी में 17 गेंदों का सामना करते हुए एक...

Advertisement
Cricket Image for IPL 2021: हरप्रीत बरार ने कोहली-मैक्सवेल और डी विलियर्स को OUT कर रचा इतिहास, युवर
Cricket Image for IPL 2021: हरप्रीत बरार ने कोहली-मैक्सवेल और डी विलियर्स को OUT कर रचा इतिहास, युवर (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 30, 2021 • 11:00 PM

पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) ने शुक्रवार (30 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन से खास रिकॉर्ड बना दिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 30, 2021 • 11:00 PM

बरार ने पहले बल्लेबाजी में 17 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 25 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजी में अपने कोटे के चार ओवरों मे सिर्फ 19 रन देकर तीन सबसे बड़े विकेट हासिल किए। बरार ने विराट कोहली (35), ग्लेन मैक्सवेल (0) और एबी डी विलियर्स (3) को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा फील्डिंग में एक कैच भी लपका।

Trending

बरार आईपीएल में पंजाब के लिए एक मैच में 25 रन और तीन या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले युवराज सिंह (2009), पॉल वॉल्थाटी (2011), मार्कस स्टोइनिस (2016) और अक्षर पटेल (2017) ने यह कारनामा किया है।   

बता दें कि 2019 में डेब्यू करने वाले बरार के आईपीएल करियर का चौथा ही मैच था। उन्हें टीम में तेज गेंदबाज अर्शदीप की जगह शामिल किया गया था। कोहली-मैक्सवेल और डी विलियर्स आईपीएल में उनके पहले तीन शिकार बने हैं। 
 

Advertisement

Advertisement