Advertisement

4,6,WD,6,6: आखिरी 4 बॉल पर चाहिए थे 24 रन, PBKS के 1.50 करोड़ के खिलाड़ी ने चौके-छक्के ठोककर मैच बना दिया

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मिजोरम के खिलाफ हरप्रीत बरार ने आखिरी 4 बॉल पर चौके-छक्के की बौछार करके मैच टाई करवाया जिसके बाद सुपर ओवर में पंजाब 8 रनों से मैच जीती।

Advertisement
4,6,WD,6,6: आखिरी 4 बॉल पर चाहिए थे 24 रन, PBKS के 1.50 करोड़ के खिलाड़ी ने चौके-छक्के ठोककर मैच बचा
4,6,WD,6,6: आखिरी 4 बॉल पर चाहिए थे 24 रन, PBKS के 1.50 करोड़ के खिलाड़ी ने चौके-छक्के ठोककर मैच बचा (Harpreet Brar)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 29, 2024 • 04:51 PM

Harpreet Brar in SMAT 2024: भारत में घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) खेली जा रही है जहां शुक्रवार, 29 नवंबर को टूर्नामेंट का 58वां मुकाबला मिजोरम (Mizoram) और पंजाब (Punjab) के बीच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में खेला गया था। ये एक बेहद ही रोमांचक मैच था जो कि पंजाब ने सुपर ओवर में 8 रनों से जीता। गौरतलब है कि इससे पहले मैदान पर हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) शो देखने को मिला।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 29, 2024 • 04:51 PM

दरअसल, ये मुकाबला जीतने के लिए पंजाब की टीम को 177 रनों का लक्ष्य हासिल करना था जिसका पीछा करते हुए पंजाब को आखिरी ओवर की चार बॉल पर 24 रन बनाने थे। यहां से उनकी हार साफ नज़र आ रही थी, लेकिन हरप्रीत बरार के इरादे कुछ और ही थे। उन्होंने मिजोरम के लिए आखिरी ओवर डालने आए 19 साल के मध्य तेज गेंदबाज़ Khiangte Vanrotlinga की जमकर सुताई कर दी।

Trending

आलम ये रहा कि बरार ने आखिरी 4 बॉल पर 3 भयंकर छक्के और एक करारा चौका जड़ दिया। इस तरह पंजाब की टीम को 22 रन मिले, वहीं इसी बीच Khiangte Vanrotlinga ने एक वाइड बॉल भी डाल दिया जिस वज़ह से ये लगभग हारा हुआ मुकाबला पंजाब किंग्स टाई करवाते हुए सुपर ओवर तक ले गई।

सुपर ओवर में 8 रन से जीता पंजाब 

इसके बाद सुपर ओवर में पंजाब के खिलाड़ियों ने मिजोरम को वापसी का कोई मौका नहीं मिला। टीम के लिए रमनदीप सिंह और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने आए। रमनदीप सिंह ने 5 बॉ पर 14 रन जड़ दिये, वहीं अभिषेक ने एक बॉल पर एक रन बनाया। इस तरह पंजाब ने 6 बॉल पर 15 रन बनाकर मिजोरम के सामने 16 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए उनकी टीम एक विकेट खोकर सिर्फ सात रन ही बना पाई और ये रोमांचक मैच सुपर ओवर में 8 रन से हार गई।

IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे हरप्रीत बरार

ये भी जान लीजिए कि हरप्रीत बरार के लिए मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच बिडिंग वॉर हुआ था। इन दोनों टीमों के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स भी उन्हें अपना बनाना चाहती थी, लेकिन इसके बावजूद पंजाब किंग्स ने उन्हें आसानी से जाने नहीं दिया। PBKS ने हरप्रीत के लिए 1.50 करोड़ की मोटी बोली लगाई और एक बार फिर उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

हरप्रीत आईपीएल में 41 मैचों का अनुभव रखते हैं और इस दौरान उन्होंने 233 रन और 25 विकेट चटकाए हैं।

Advertisement

Advertisement