Advertisement

NZ vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड ने 323 रनों से हराकर न्यूजीलैंड को चटाई धूल, ये 2 खिलाड़ी रहे जीत के सबसे बड़े हीरो

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट मुकाबले में 323 रनों से हराकर महाजीत हासिल की। इस मैच में हैरी ब्रूक प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं।

Advertisement
NZ vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड ने 323 रनों से हराकर न्यूजीलैंड को चटाई धूल, ये 2 खिलाड़ी रहे जीत के सब
NZ vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड ने 323 रनों से हराकर न्यूजीलैंड को चटाई धूल, ये 2 खिलाड़ी रहे जीत के सब (NZ vs ENG 2nd Test)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 08, 2024 • 09:51 AM

NZ vs ENG 2nd Test:  न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन में खेला गया था जहां रविवार, 8 दिसंबर को इंग्लैंड ने मुकाबले के तीसरे दिन मेजबान टीम न्यूजीलैंड को दूसरी इनिंग में बेहद आसानी से 259 रनों पर ऑल आउट करते हुए 323 रनों की महाजीत हासिल की। इस मैच में शतकवीर हैरी ब्रूक और जो रूट जीत के सबसे बड़े हीरो बनकर सामने आए। गौरतलब है कि इंग्लैंड ने 16 साल बाद न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज जीती है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 08, 2024 • 09:51 AM

जो रूट ने ठोका 36वां टेस्ट शतक, हैरी ब्रूक ने भी मचाई तबाही

Trending

वेलिंगटन टेस्ट में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ जो रूट ने एक बार फिर अपना दम दिखाया और टीम की दूसरी इनिंग के दौरान 130 गेंदों का सामना करते हुए 106 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि ये जो रूट के टेस्ट करियर का 36वां शतक है और अब वो ऐसा करने के मामले में राहुल द्रविड़ की बराबरी कर चुके हैं।

जो रूट के अलावा इंग्लैंड टीम के यंग बैटर हैरी ब्रूक ने भी वेलिंगटन टेस्ट में खूब तबाही मचाई। उन्होंने टीम की पहली पारी के दौरान मुश्किल समय में बल्लेबाज़ी करते हुए 115 गेंदों पर 11 चौके और 5 छक्के ठोकते हुए 123 रन जड़े। उन्होंने दूसरी इनिंग में भी 55 रनों की पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।

आपको बता दें कि पहली इनिंग में सिर्फ ब्रूक और ओली पोप (66) ही मैदान पर टिक पाए थे। हालांकि दूसरी इनिंग में इंग्लिश टीम के लिए रूट और ब्रूक के अलावा बेन डकेट (92), जेकब बैथेल (96), और बेन स्टोक्स ने (49*) ने भी अच्छी पारी खेली थी। इसी के दम पर उन्होंने दूसरी इनिंग में 427 रन पर अपनी इनिंग को घोषित कर दिया था। पहली इनिंग में इंग्लैंड ने 280 रन बनाए थे।

टॉम ब्लंडेल की मेहनत पर फिरा पानी

न्यूजीलैंड के सामने ये मुकाबले जीतने के लिए दूसरी इनिंग में 583 रनों का विशाल लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए कीवी टीम का बैटिंग लाइनअप किसी ताश के पत्ते की तरह बिखर गया। आलम ये रहा कि सिर्फ विकेटकीपर बैटर टॉम ब्लंडेल ही एक छोर पर टिक पाए औऱ उन्होंने 102 बॉल पर 115 रनों की पारी खेली। दूसरी तरफ से डेरिल मिचेल (32) और नाथन स्मिथ  (42) ने कुछ देर उनका साथ दिया, लेकिन वो भी ज्यादा देर नहीं टिके जिस वजह से न्यूजीलैंड की टीम 259 रनों पर ऑल आउट होकर ये मुकाबला 323 रनों से हार गई। पहली इनिंग में न्यूजीलैंड ने 125 रन बनाए थे।

इंग्लैंड ने सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मेहमान टीम इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के लिए मुश्किलें बढ़ा दी है क्योंकि अब वो तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में उन पर 2-0 की अजेय बढ़त बना चुके हैं। कुल मिलाकर वो अगर तीसरा टेस्ट हार भी जाते हैं तो भी इंग्लिश टीम ही अपने घर टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी लेकर जाएगी। सीरीज का आखिरी मैच 14 दिसंबर से खेला जाएगा, ये मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जाएग। 

Advertisement

Advertisement