NZ vs ENG 2nd Test: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन में खेला गया था जहां रविवार, 8 दिसंबर को इंग्लैंड ने मुकाबले के तीसरे दिन मेजबान टीम न्यूजीलैंड को दूसरी इनिंग में बेहद आसानी से 259 रनों पर ऑल आउट करते हुए 323 रनों की महाजीत हासिल की। इस मैच में शतकवीर हैरी ब्रूक और जो रूट जीत के सबसे बड़े हीरो बनकर सामने आए। गौरतलब है कि इंग्लैंड ने 16 साल बाद न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज जीती है।
जो रूट ने ठोका 36वां टेस्ट शतक, हैरी ब्रूक ने भी मचाई तबाही
वेलिंगटन टेस्ट में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ जो रूट ने एक बार फिर अपना दम दिखाया और टीम की दूसरी इनिंग के दौरान 130 गेंदों का सामना करते हुए 106 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि ये जो रूट के टेस्ट करियर का 36वां शतक है और अब वो ऐसा करने के मामले में राहुल द्रविड़ की बराबरी कर चुके हैं।