हैरी ब्रूक ने 0 पर रनआउट होकर बनाया सबसे अनचाहा रिकॉर्ड,146 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) के नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट में अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। पहली पारी में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए ब्रूक ने 176...
इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) के नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट में अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। पहली पारी में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए ब्रूक ने 176 गेंदों में 24 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 186 रन की पारी खेली। इसके बाद दूसरी पारी में ब्रूक बिना कोई भी गेंद खेले 0 के स्कोर पर रनआउट होकर पवेलियन लौटे।
टेस्ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में हैरी ब्रूक पहले खिलाड़ी हैं जो एक टेस्ट मैच में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने के साथ डायमंड डक (बिना गेंद खेले आउट) हुए हैं।
Trending
बता दें कि पहली बार ब्रूक 0 पर आउट हुए हैं। इससे पहले की 9 पारियों में उन्होंने क्रमश: 12,153,87,9,108,111,89,54,186 रन बनाए थे।
इसके अलावा 12 साल बाद ऐसा हुआ है जब कोई रेकग्नाइज़्ड बल्लेबाज डायमंड डक हुआ है। इससे पहले 2010 में एडिलेड में खेले गए टेस्ट में साइमन कैटिच डायमंड डक हुए थे।
Harry Brook becomes the first player with 50+ score and a diamond duck in the same Test.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) February 27, 2023
First inns - out at 186 off 176 balls
Second inns - out at 0 off 0 balls#NZvENG
सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। पहले 6 टेस्ट मैच में ब्रूक तीन बार प्लेयर ऑफ द मैच और दो प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिल चुके हैं।
Harry Brook departs without playing a ball. #NZvsENG pic.twitter.com/P4YZAgiCvU
— Pratham. (@75thHundredWhen) February 27, 2023
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 1 रन से हराकर इतिहास रच दिया। भारत और इंग्लैंड के बाद न्यूजीलैंड टेस्ट इतिहास में तीसरी ऐसी टीम बनी है जो फॉलोऑन मिलने के बाद मुकाबला जीती है। इसके अलावा दूसरी बार ऐसा हुआ है जब किसी टीम ने एक रन से टेस्ट जीता है। न्यूजीलैंड की इस एतेहासिक जीत के साथ ही सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई।